दिल मेरा ये जार जार क्यूँ न हो
टूट कर यूँ खार खार क्यूँ न हो
दिल्लगी तो कर चुके तुझसे रकीब
दिल मेरा अब तार तार क्यूँ न हो
आपकी सूरत में ही कुछ बात है
दिल का लगना बार बार क्यूँ न हो
आपकी गुस्ताख नज़रें और वो कातिल अदा
गो आपसे फिर प्यार प्यार क्यूँ न हो
तुम ही मेरी हीर हो, लैला हो तुम
लब पे मेरे नाम तेरा बार बार क्यूँ न हो
अक्स तेरा आँख में यूँ बस चुका
अश्क में भी यार यार क्यूँ न हो
तू ही है महताब भी मोहसिन भी तू
महफिलों में ज़िक्र तेरा बार बार क्यूँ न हो
'चन्दन' की शीतलता और 'सुगंध' हो तुम
मेरी ग़ज़लों में तेरा शुमार क्यूँ न हो...
'चन्दन' की शीतलता और 'सुगंध' हो तुम
मेरी ग़ज़लों में तेरा शुमार क्यूँ न हो...
No comments:
Post a Comment