कभी कभी खुछ ख़याल टकराते रहते हैं, आपको उन्हीं खयालों से रूबरू कराने की ख्वाहिश लिए ये ब्लॉग आपकी खिदमत में हाज़िर है
Tuesday, 26 December 2023
हाँ याद है
Thursday, 5 October 2023
I am but dying
I am but dying
deep within me
my soul is crying
I am but dying
left alone on torturous tone
cast on a path trying to atone
those venomous thoughts
and the virtues sought
nothing seems right
see how hard I am trying
I am but dying
Burning from inside
with thoughts and divide
the trails are gone
fate that I have drawn
everything have lost
at an eternal cost
and now I am sighing
I am but dying
Friday, 1 September 2023
कुछ मीठी यादें लेता जा
Sunday, 29 January 2023
बचपन नादान बहुत था
बचपन नादान बहुत था
खाली आंगन था मगर
खेलने का सामान बहुत था
अभाव वाली जिंदगी थी
पर जीने का सामान बहुत था
बचपन नादान बहुत था
गाय बछड़े संग सुबह थे बीते
दुपहर बीती पेड़ों पर
शाम के शाम अलाव का संगत
रस्ते बीते थे मेड़ों पर
तारों के नीचे खाट बिछी थी
और दादी की कहानियों में ज्ञान बहुत था
बचपन नादान बहुत था
आज उस नादान बचपन को
नन्हीं बाहों, व्याकुल आंखों में देख रहा हूं
अभाव तो नहीं है ज्यादा
पर भाव वही देख रहा हूं
तुतले सवालात में घिर के समझा
गांव छोटा था मगर वहां सीखने का सामान बहुत था
बचपन नादान बहुत था