Thursday, 15 February 2024

कठिन

 

हर रोज़ यूँ तनहा बिताना कठिन लगता है
आँधी में नदी के पार जाना कठिन लगता है 

हो ग़र अनजान रास्ता और लंबा सफ़र हो
हर पल अकेले पार पाना कठिन लगता है 

उल्फ़त के दिन हों, किसी से दिल्लगी हो 
बिना उनके निभाना कठिन लगता है 

रफ़ीक-ए-राह ना हो, न हो संगी न साथी 
तो दुनियादारी निभाना कठिन लगता है 

रहबर-ए-राह-ए-'अमल जब हो ना काबिल 
तो मंज़िल तक पहुँचना कठिन लगता है  

रियाया जो शहों से बात और हालात पूछे 
उनको यूँ मूरख बनाना कठिन लगता है 

ना कर पाएगा जो मन चंदन सा शीतल 
लक्ष्य को फिर भेद पाना कठिन लगता है 

No comments: