Wednesday, 7 February 2024

चेहरे की लक़ीरों की नाराज़गी कुछ इस तरह अता की 

आईना तोड़ कर हमने अपने आप से वफ़ा की 


सीयह से चाँद हो जाना, है तजुर्बे का जवाँ होना 

किताब-ए-ज़िंदगी में ये बात मैंने मुस्बता की


किसी की याद के ज़रिये ये ज़िक्र-ए-यार यूँ करना 

किसी मक़सद में की है या फिर ख़ामख़ा की 



No comments: